राज कपूर की फिल्म बूट पॉलिश (1954) में सहायक कैमरामैन के तौर पर काम कर चुके बैद्यनाथ बसाक का 96 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया। उनके पोते राकेश बसाक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

बीते कई वर्षों से अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहने वाले बसाक वित्तीय तंगी से जूझ रहे थे। वे बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। राकेश ने बताया कि चार दिन पहले लकवे की वजह से उनका एक हाथ और पैर, बेकार हो गए थे।
राकेश ने बताया कि बीमारी के बाद भी कोरोना की वजह से उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जा सका था। बसाक ने मनोज कुमार की फिल्म ‘हरियाली और रास्ता’ और ‘कितने दूर कितने पास’ में भी कैमरामैन के तौर पर काम किया था।
मुंबई में काम के अभाव में चलते बसाक वापस कोलकाता चले गए थे। वहां पर उन्होंने कई बांग्ला फिल्मों के लिए सिनेमाटोग्राफी की, जिनमें बांग्ला के जाने-माने हीरो उत्तम कुमार की कई चर्चित फिल्मों- खोकाबाबुर, प्रत्याबर्तन, सपार उपारे, छड़माबेशी आदि शामिल हैं।