अयोध्या में राममंदिर निर्माण से पहले भगवान शिव की आराधना की जाएगी। श्रीराममंदिर निर्माण में कोई विघ्न बाधा न आए इसकी कामना से रामजन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला पर स्थित शिव मंदिर में भगवान शशांक शेखर का अभिषेक मंदिर निर्माण की कामना से किया जाएगा।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास आज रामजन्मभूमि परिसर में भगवान शिव का अभिषेक पूजन करेंगे। यह पूजन करीब दो घंटे तक चलेगा। इस दौरान करीब एक दर्जन वैदिक पंडितों सहित कई संतों के भी मौजूद रहने की संभावना है।
वहीं, अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तैयारी तेज हो गई है। रविवार को दिल्ली में राममंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जाएगा।