सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में ईडी ने सोमवार को रिया चक्रवर्ती को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है. रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती संग ईडी के ऑफिस पहुंचीं. इस दौरान रिया को मीड‍िया ने घेर लिया.
रिया से मीड‍िया ने कई तीखे सवाल भी पूछे- रिया आपके परिवार पर सुशांत की हत्या का आरोप है, आप क्या कहना चाहेंगी? ये सवाल तब हुआ जब रिया ने ईडी ऑफ‍िस की दहलीज पर कदम रख दिया था. वो सवाल को सुनते ही रिया पलटीं, रिपोर्टर की तरफ गुस्से में घूरते हुए देखा. वो शायद कुछ बोलना चाहती थीं लेकिन उनके भाई ने रिया को संभाला और अंदर ले गए.