पुलिस ने रविवार की शाम को राजापुर सिकरौर बाग के पास मुठभेड़ के दौरान चार चोरों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से रुपये, आभूषण, तमंचा आदि बरामद हुआ। इन्होंने क्षेत्र में कई चोरियों को अंजाम दिया था। सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद के मुताबिक गिरफ्तार चोरों में महताब उर्फ घुरहू, मोहम्मद आतिफ, मुन्ना और हनुमान है। यह सभी सरायमीर थाने के राजापुर सिकरौर गांव के निवासी हैं। सीओ ने बताया कि सरायमीर के टेवखर गांव और पूरा कोहराना में पिछले महीनों में कई चोरी की घटनाएं हुई थीं।
तब से पुलिस इनकी तलाश में थी। रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सरायमीर अनिल सिंह ने अपनी टीम के साथ इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान इनके पास से चोरी का 2,01200 रुपये, 22 पायल, एक अंगूठी, कान का झाला, बिछुआ, अंगूठी आदि के अलावा दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।