केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है। मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे कोरोना वायरस के 34,956 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन संक्रमित होने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है। इस दौरान 687 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है। इस तरह देश में कोविड-19 से 10,03,832 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, देश में कोरोना के 3,42,473 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा 6,35,757 मरीजों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। भारत में कोविड-19 से अब तक 25,602 लोगों की मौत हुई है।

ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि अगर ड्यूटी के दौरान किसी आंगनवाड़ी वर्कर की कोरोना से मौत हो जाती है तो उसके पति या परिवार के किसी सदस्य को 7,500 रुपये प्रति महीने तबतक मिलते रहेंगे जबतक उनकी उम्र 60 साल पूरी नहीं हो जाती है।