देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आग लग गई है। पिछले 14 दिनों में पेट्रोल जहां 7.62 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल की कीमत भी 8.28 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। इससे आम आदमी को झटका लगा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क और बढ़ा दिया था, जिसकी वजह से ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा नहीं मिला।
आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 51 पैसे की बढ़ोतरी की गई, इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपये प्रति लीटर हो गई। वहीं, डीजल की कीमत में 61 पैसे ही वृद्धि होने से, इसकी कीमत 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गई।
इधर ग्राहकों के लिए ये जानना जरूरी है कि एक लीटर तेल में से सरकार को टैक्स के रूप में कितने पैसे मिलते हैं और इसमें डीलर की कितनी कमाई होती है।