पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव के बीच चीन के किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने के लिए सेना व वायुसेना ने पूरी तैयारी की है। एलएसी पर लद्दाख के आसमान में शुक्रवार को सुखोई-30 एमकेआई जंगी विमानों, अपाचे व चिनूक हेलीकॉप्टरों ने एक के बाद एक आसमान में उड़ान भरी।

अभी भी गलवां घाटी, पैंगोंग झील और दौलत बेग ओल्डी इलाके में चीनी सेना की तैनाती पहले जैसी होने के चलते भारत ने भी सीमा पर सैन्य संसाधन और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है।
सूत्रों के अनुसार, गलवां घाटी में हिंसक झड़प के बाद लद्दाख में सेना और वायुसेना को अलर्ट पर रखे जाने के साथ ही निगरानी और रक्षा तैयारियों को तेज कर दिया गया है। कई दिनों से लड़ाकू और सेना की रसद सामग्री व जवानों को ले जाने के लिए हरक्यूलिस व अलग-अलग मालवाहक विमान उड़ान भर रहे हैं।