ऑस्कर 2023 के विजेताओं की पूरी सूची साझा हुई है जिसके बाद हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में भारत ने अपना परचम लहराया है। साउथ की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू ने इतिहास रच दिया है और ऑस्कर सम्मान अपने हिस्से कर लिया है। एम एम कीरावनी ने इस पुरस्कार को हासिल करते हुए अपने भाषण से हर किसी का दिल जीता और मशहूर सिंगर्स रिहाना और लेडी गागा के गानों को पछाड़ दिया है। नाटू-नाटू ने किन गानों को पीछे छोड़ यह सफलता हासिल की है,
नाटू-नाटू ने इन गानों को छोड़ा पीछे
नाटू-नाटू ने ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ऑस्कर 2023 का ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ का खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही इसने टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, के दिस इज ए लाइफ गानों को पछाड़ा है। एम एम कीरावनी ने इसे संभव बनाने के लिए सबका शुक्रिया किया और ख़ुशी चेहरे पर साफ़ दिखी।