उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए नए दिशानिर्देश जारी कर दिए. योगी सरकार ने इस बार लॉकडाउन में पहले की तुलना में राहत देने का फैसला किया है. प्रदेश सरकार ने रेड और कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानें और फैक्टरियां खोलने का निर्णय किया है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में एवं नगर पालिक क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन के बाहर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. नए दिशानिर्देश में प्रदेश सरकार ने कहा है कि इंडस्ट्रियल यूनिट्स को फेस मास्क, फेस कवर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और बसों के इस्तेमाल पर भी सावधानी बरतनी होगी. प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक जारी रहेगी. आइए जानते है योगी सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में कहां ढील दी है