यूपी के वरिष्ठ आईपीएस नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के आनंदी वॉटर पार्क में बनाए गए कोविड सेंटर में शनिवार को भर्ती कराया गया। शनिवार को ही राज्य मंत्री कमला रानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,986 नए मामले सामने आए हैं।
सिकेरा के बारे में बताया जा रहा है कि उनके साथ रहने वाला एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब उन्होंने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया तो वह भी पॉजिटिव आया। प्रदेश में अब तक ऐक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या 17,264 पहुंच गई है।