दशहरा, जीना है तो ठोक डाल, स्कॉटलैंड जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मनीष वात्सल्य अब उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी विकास दुबे को लेकर एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मनीष ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अभी इस सीरीज में मुख्य किरदार निभाने के लिए कलाकारों का चयन नहीं किया गया है। और न ही अभी यह तय हुआ है कि यह वेब सीरीज कहां रिलीज होगी? हालांकि इतना जरूर है कि इस सीरीज का नाम ‘हनक’ होगा और इसकी कहानी मृदुल कपिल और सुबोध पांडे ने लिखी है।
मनीष ने बताया, ‘मैंने विकास दुबे को पहली बार टीवी पर देखा और उसके बारे में जानकारी इकट्ठी करने लगा। इसके बाद मेरे पास निर्माताओं के फोन आने लगे। दरअसल, उन्हें किसी ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। हालांकि मैंने उनसे पूछा भी कि आप अपनी सीरीज में क्या दिखाना चाहते हैं? क्योंकि विकास दुबे तो एक अपराधी है। मैंने उनसे कहा कि उसने पुलिस वालों की हत्या की है। वह मेरी और इस देश की नजर में गुनहगार है। हम उसके गुणों का बखान नहीं कर सकते। तब उन्होंने मुझसे कहा कि वह हमारी कहानी का विलेन होगा। इसके बाद मैंने हां कर दी।’