आजमगढ़। जिले में पूरे जुलाई में चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

अभियान के दौरान एएनएम, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी दस्तक अभियान के दौरान घर-घर जाकर संक्रामक रोगों, मच्छर जनित रोगों और कोविड-19 के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें बचाव के उपाय बताएंगे। प्रशिक्षित सभी अधिकारी 24 से 29 जून तक अपने-अपने अधीनस्थ कर्मचारियों (फ्रंटलाइन) को 15 से 20 के बैच बनाकर प्रशिक्षित करेंगे।
अभियान के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ. एके सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी राम नारायन ने अभियान से जुड़े जिले के सभी अधिकारियों को 29 जून तक कार्य योजना बनाकर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डॉ. एके सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण लखनऊ के प्रशिक्षकों ने दिया है। मोहम्मदपुर के बीसीपीएम अवधेश गुप्ता ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, मस्तिष्क ज्वर बारिश में ही ज्यादा फैलते हैं। एक से 31जुलाई तक आशा इसके बारे में लोगों को जागरूक करेंगी।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share