एशिया कप के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगा। कंगारू टीम 23, 24 और 27 सितंबर को भारतीय जमीन पर तीन वनडे में भाग लेगी। विश्व कप से ठीक पहले दोनों टीमों की यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की नजर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए होगी। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ता जल्द ही सीरीज के लिए टीम का चयन करने वाले हैं। टीम चुनने से पहले भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं की चिंता श्रेयस अय्यर को चोट लगी है। वो काफी समय से किनारे थे और अब एशिया कप के लिए चुने गए थे। उनका चयन विश्व कप टीम में भी हो गया है। सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले वह वो अनफिट हो गए। उनकी पीठ में समस्या है। जबकि खबर ये भी है कि ये चोट बहुत गंभीर नहीं है।  इसके बावजूद सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ उनका खेलना तय नहीं है।