पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सोमवार को विश्व भारती विश्वविद्यालय द्वारा पौष मेला ग्राउंड के पास कराए जा रहे दीवार निर्माण को लेकर हंगामा हुआ। बड़ी संख्या में यहां जुटे लोगों ने पौष मेला मैदान में चारदीवारी के निर्माण का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय की संपत्तियों की नुकसान पहुंचाया।

दीवार निर्माण का विरोध कर रहे लोगों ने निर्माणाधीन दीवार को तोड़ दिया और निर्माण स्थल पर रखे ईंट और सीमेंट को भी उठाकर फेंक दिया। वहां खड़ी जेसीबी मशीनों में तोड़ फोड़ की गई।  इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने वहां कई ऐतिहासिक ढांचों को भी नुकसान पहुंचाया है।