जम्मू /कटरा : माता वैष्णो देवी कटड़ा में त्रिकुटा पर्वत पर आज जबरदस्त बादल छाए हुए हैं जिसके वजह से फिलहाल श्री माता वैष्णो देवी हेलीकाप्टर सेवा प्रभावित हुई है। इस सेवा को अभी के लिए रोक दिया गया है। हालांकि माता वैष्णो देवी की यात्रा दोनों ट्रैक से जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने तीन से पांच सितंबर तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। अधिकांश जगहों पर मौसम साफ है।
घोड़ा, पिट्ठू और पालकी मजदूर ने की मांग
तीर्थस्थान में मां वैष्णो देवी के मार्ग पर शुक्रवार को घोड़ा, पिट्ठू और पालकी का कार्य करने वाले मजदूरों ने एक बार फिर काम छोड़कर हड़ताल शुरू कर दी। शुक्रवार सुबह 10 बजे बड़ी संख्या में घोड़ा, पिटठू, पालकी वाले इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के साथ ही श्राइन बोर्ड के डिप्टी सीइओ विश्वजीत सिंह व एसडीपीओ कुलजीत सिंह एसडीएम कार्यालय पहुंचे। और वहां मौजूद मजदूरों के प्रधान भूपेंद्र सिंह ने बातचीत की।