दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने शुक्रवार को व्यापारियों के बीच ऑनलाइन सर्वे कराया। ऑनलाइन सर्वे में 92 फीसदी से अधिक व्यापारियों ने माना कि दिल्ली में बाजार खोलने की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में बाजार बंदी को लेकर कैट रविवार को फैसला करेगा।

इसे लेकर 96 फीसदी व्यापारियों ने चिंता जताई है। वहीं, 88 फीसदी से अधिक व्यापरियों ने ग्राहकों, व्यापारियों और कर्मचारियों को बचाने के लिए मौजूदा हालतों में बाजार बंदी पर सहमति जताई है।