दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी व्हाट्सएप मोबाइल एप और वेब वर्जन का इस्तेमाल करती है। साथ ही व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। इस कड़ी में व्हाट्सएप ने नए साल की शुरुआत में एंड्रॉयड और IOS मोबाइल यूजर्स के लिए डार्क मोड जारी किया था, लेकिन अब तक वेब वर्जन के लिए इस थीम का अपडेट पेश नहीं किया गया है।

वहीं, कंपनी ने भी अभी तक वेब वर्जन में डार्क थीम के अपडेट को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। इस ही बीच चीनी टेक साइट वेब बीटा इंफो की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें एक खास ट्रिक का जिक्र है। इस ट्रिक की मदद से यूजर्स व्हाट्सएप वेब के बैकग्राउंड को डार्क मोड में परिवर्तित कर सकते हैं।