बारामुला के क्रीरी इलाके में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीसरे आतंकी को भी मार गिराया है। मारे गए तीसरे आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हुए हैं।

मुठभेड़ में लश्कर के टॉप कमांडर सज्जाद अहमद मीर उर्फ हैदर समेत तीन आतंकयों का सफाया किया जा चुका है। इससे पहले सोमवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ शहीद हुआ था। सोमवार रात अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया था।