मेरे पिता ने परिवार की फिक्र छोड़ अपने कर्तव्य को निभाने में जीवन लगा दिया। उनकी शहादत ने साबित कर दिया कि उन्होंने निडर होकर अपराधियों से मोर्चा लिया। अपराधियों पर कभी नरमी नहीं बरती। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होगी। वो वादा उन्होंने पूरा किया है। ये भगवान का न्याय है। सीएम हमारे पिता समान हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि बचे अपराधियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई होगी। शहीद डीएसपी (सीओ बिल्हौर) देवेंद्र कुमार मिश्र की बेटी वैष्णवी और वैशार्दी ने अमर उजाला से खास बातचीत में ये बातें रखीं।
शहीद डीएसपी की पत्नी आशा ने कहा कि देवेंद्र ने नौकरी को प्राथमिकता दी। निडर होकर कार्रवाई की। कभी किसी के दबाव में नहीं आए। फर्ज निभाने में उनको नृशंस तरीके से मार दिया गया। अब जब उस पापी विकास दुबे का अंत हुआ तो लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। ये शर्मनाक है। शहीदों का अपमान है। उन्होंने कहा कि एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले भी विकास की मानसिकता के हैं। ये देशद्रोही हैं। कहा कि जेल भेजे गए एसओ विनय तिवारी और दरोगा केके शर्मा को भी दहशतगर्दों के बराबर सजा मिले।