मुंबई: शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा जताया था कि कोविड-19 के खिलाफ जंग 21 दिनों में जीत ली जाएगी लेकिन अब 100 दिन से ऊपर हो गए हैं और संकट जस का तस बना हुआ है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा गया कि कोविड-19 के खिलाफ जंग महाभारत के पौराणिक युद्ध से ज्यादा मुश्किल है. साथ ही कहा कि वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग 2021 तक चलेगी क्योंकि बीमारी का टीका उससे पहले उपलब्ध नहीं हो पाएगा.
उसने कहा कि 24 घंटे में 25,000 से ज्यादा कोविड-19 के मामले सामने आना, ऐसे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और गंभीर बात है, जो आर्थिक महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है. संपादकीय में कहा गया कि मामलों की संख्या के लिहाज से हमने रूस को पीछे छोड़ दिया है. अगर मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो इस दुर्भाग्यपूर्ण लिस्ट में हम नंबर एक पर आ जाएंगे. शिवसेना ने कहा कि महाभारत का युद्ध भी 18 दिन तक चला था. प्रधानमंत्री मोदी ने (मार्च में) भरोसा जताया था कि हम 21 दिन में कोविड-19 के खिलाफ इस जंग को जीत लेंगे. लेकिन अब 100 दिन से ऊपर हो गए हैं और कोरोनावायरस अब भी है और जो इससे लड़ रहे हैं वे थक चुके हैं.