हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अपने घर पर ही रह कर शूटिंग शुरू कर दी है। बीते बुधवार को ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा करके जानकारी दी है कि उन्होंने अपने घर पर ही दो विज्ञापनों की शूटिंग की है। हालांकि उन्होंने अपने प्रशंसकों को यह भी आश्वासन दिया है कि शूटिंग कम से कम क्रू के साथ की गई है और इस दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी सभी दिशा निर्देशों का भी पालन किया गया है।

कुछ दिन पहले की ही बात है जब टीवी के धारावाहिकों में काम कर रहे कुछ कलाकार जैसे जगन्नाथ निवानगुने और पार्थ समथान को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया। हालांकि उनके यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसी पूरी व्यवस्थाएं थीं। कलाकारों की यूनियन सिनटा और निर्माताओं की यूनियन आईएफटीपीसी भी अपने बयानों में बता चुकी है कि यह वायरस एक ऐसी समस्या है जो पूरी तैयारियों के बावजूद भी अपना असर छोड़ देती है।