सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। अभिनेता शेखर सुमन अपने ट्विटर हैंडल से सीबीआई जांच को लेकर ट्वीट्स कर रहे हैं। शेखर सुमन ने सुशांत के पिता से उनके पटना स्थित घर पर मुलाकात भी की थी। अब एक बार फिर से शेखर सुमन ने बॉलीवुड में गुटबाजी को लेकर सवाल उठाए हैं।

एक टीवी चैनल से बात करते हुए शेखर सुमन ने कहा कि ‘मैं शुरू से कह रहा हूं कि भाई भतीजावाद या वंशवाद का ये मामला नहीं है। इसमें कोई हर्ज नहीं है। अगर मैं निर्माता हूं तो मैं अपने भाई को मौका दूंगा, अपने बेटे को मौका दूंगा, अपने दोस्त को मौका दूंगा। जान पहचान के लोगों को मौका देना, यह समस्या ही नहीं है। वो तो बिल्कुल जायज है। समस्या तब खड़ी होती है जब आप किसी दूसरे को मौका ना दें। बाहर के किसी अभिनेता को चाहे वो छोटे शहर से हो या बड़े शहर से हो, अगर वो किसी बड़ी फिल्म में काम कर रहा है, तो ये गैंग उसे फिल्म से निकलवा देती है और अपने लोगों को फिट कर देती है।’