सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत भारी गिरावट पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 865.18 अंक (2.58 फीसदी) नीचे 32867.19 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.77 फीसदी यानी 274 अंकों की गिरावट के साथ 9628 के स्तर पर खुला।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने वर्ष 2020 के दौरान कमजोर वृद्धि दर रहने का अनुमान व्यक्त किया है, जिससे बाजार में गिरावट देखी गई। इसके अलावा तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से भी बाजार प्रभावित हुआ है।