आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125.22 अंक यानी 0.34 फीसदी नीचे 36612.47 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.36 फीसदी यानी 39.05 अंकों की गिरावट के साथ 10774.40 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा मोटर्स, वेदांता लिमिटेड, एम एंड एम, यूपीएल, एसबीआई, ग्रासिम, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, हिंडाल्को, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा और बजाज फिन्सर्व के शेयर गिरावट पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और ऑटो शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट लाल निशान पर था। सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 124.97 अंक यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के बाद 36612.72 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 60 अंक यानी 0.55 फीसदी नीचे 10753.50 के स्तर पर था।