दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के एम्सिपोरा क्षेत्र में 18 जुलाई को मुठभेड़ के संबंध में उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रही है। प्रमुख गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ ही जांच में प्रगति की बारीकी से निगरानी की जा रही है। यह बात सेना की ओर से जारी किए गए एक बयान में कही गई है।
श्रीनगर स्थित सेना के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा है कि उक्त मामले में प्रमुख गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस की निगरानी में राजोरी से डीएनए नमूने एकत्र किए गए हैं। जोकि 18 जुलाई 2020 को मारे गए आतंकवादियों के साथ मिलान के लिए भेजे गए हैं।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सभी काउंटर आतंकवादी अभियानों के नैतिक आचरण के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे मामले जहां संदेह उठाया जाता है, कानून के अनुसार उचित प्रक्रिया के तहत जांच की जाती है।