मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन की यह तस्वीर रूह कंपाने वाली है। ढाई साल का यह बच्चा जो उस चादर से खेल रहा है जिससे उसकी मां का शव ढका गया है। इस बच्चे को क्या मालूम कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है। वह तो बार-बार उस चादर को खींचने में ही व्यस्त है कि मां उठती क्यों नहीं… अब तो उठ जाओ मां। गुरुवार को इसे लेकर पटना हाईकोर्ट ने स्वत: ज्ञान लेते हुए सरकार से जवाब मांगा।

राजद नेता तेजस्वी यादव के सहयोगी संजय यादव ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि चार दिन ट्रेन में भूखे-प्यासे रहने के कारण महिला की मौत हो गई। यादव ने सवाल उठाया कि ट्रेनों में हुई इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? हालांकि जीआरपी के अनुसार मृतका की बहन का कहना है कि महिला बीते एक साल से बीमार थी और उसकी मौत भोजन या पानी की कमी की वजह से नहीं हुई है।