मथुरा  : उत्तर प्रदेश की तीर्थनगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में आज बुधवार को कोर्ट में सुनवाई है। आज सुनवाई के बाद यह घोषणा होगी कि परिसर के भौगोलिक सर्वे पर निचली अदालत सुनवाई करेगी या नहीं। इससे पहले एक बार कोर्ट इस पर मना किया जा चुका है। इस पर वादी ने रिवीजन दायर किया था जिसपर आज सुनवाई जारी है।
ईदगाह मामले की सुनवाई आज बुधवार को एडीजे-6 कोर्ट में होगी और कोर्ट इस मामले को सुनवाई योग्य मानता है, तो सर्वे पर आगे सुनवाई की जाएगी। निचली अदालत तय करेगी कि सर्वे होगा या नहीं। ज्ञात हो कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने ईदगाह का सर्वे कराए जाने को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद लगाया था।

इसके अलावा न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि कुछ लोग गुपचुप तरीके से ईदगाह परिसर का विस्तार करने में लगे हैं और साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने सरकारी अमीन की मदद से परिसर का भौगोलिक सर्वे कराए जाने की मांग की।