बॉलीवुड के किंग खान बादशाह शाहरुख खान इन दिनों चर्चाओं में बनें हुए हैं। शारुख खान की आगामी फिल्म पठान पर उनकी चर्चा खूब तेजी पर हैं। लेकिन इसके अलावा इस बार हाल में उनकी चर्चा का कारण हैं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा। क्यूंकि पिछले दिनों सीएम ने एक चर्चा के दौरान कह दिया था कि कौन शाहरुख खान वह उनको नहीं जानते हैं। इसके कुछ घंटे के बाद ही उन्होंने जब शाहरुख खान को श्री से संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया तो विपक्षी पार्टियों ने इस पोस्ट को आड़े हाथो लिया।
विपक्ष का कहना है कि पहले तो वह शाहरुख खान को ही नहीं जानते थे और अब कह रहे हैं कि रात 2 बजे उनसे बात हुई है साथ ही श्री लगाकर संबोधन भी दे रहे हैं। इसी पर एक बार फिर सीएम ने इसपर सफाई दी है। कुछ दिन पहले किंग खान की फिल्म पठान को लेकर चल रहे बजरंग दल के बवाल के सवाल पर उन्होंने कहा था कि कौन शाहरुख खान मैं उनको नहीं जानता।