दक्षिणी राज्य केरल इन दिनों गंभीर और जानलेवा निपाह वायरस ग्रसित है। संक्रमण के कारण अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। केरल का कोझिकोड जिला संक्रमण के सबसे ज्यादा चपेट में है, करीब 30 शहरों में जोखिमों को लेकर अलर्ट हुआ है। केरल में संक्रमण के खतरे को देखते हुए आसपास के राज्यों को भी सतर्क किया गया है। कोरोना की तुलना में निपाह गंभीर संक्रमण बताया जा रहा है। इसका मृत्युदर भी ज्यादा है। ये अब गंभीर विषय कहा जा रहा है।
यहां स्थिति फिलहाल स्थिर है। पिछले तीन दिनों में संक्रमण के किसी नए मामलें को नहीं पाया गया है। सोमवार को 71 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे जिसमें से सभी निगेटिव पाए गए हैं। 200 से अधिक हाई रिस्क वालों की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है सभी लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। संक्रमण के जोखिमों को कम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।