यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही पीरियड ड्रामा फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग में एक रुकावट पैदा हो गई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में से एक अभिनेता संजय दत्त की तबीयत ठीक न होने की वजह से इसकी शूटिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। फिल्म का अंतिम शेड्यूल ही बचा है लेकिन अब यह पूरा तभी किया जाएगा जब संजय की तबीयत दुरुस्त हो जाएगी।
पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में इस फिल्म के मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म के निर्देशक करण मल्होत्रा से मिले थे। और, उसी दौरान इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने का खाका तैयार किया गया था। फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार भी तैयार थे और जिस स्टूडियो में शूटिंग होनी है उसे भी तैयार कर दिया गया था।