शिवसेना नेता संजय राउत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगने से इनकार कर दिया है। राउत ने कहा है कि उन्हें जब लगेगा कि माफी मांगनी चाहिए, तो वह इस पर विचार करेंगे। बता दें कि, संजय राउत द्वारा सुशांत के पिता के के सिंह को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अभिनेता के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने कानूनी नोटिस भेजा है।

संजय राउत ने कहा कि वह फिलहाल दिवंगत अभिनेता के परिवार से माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि जब माफी मांगनी होगी तो वह इस पर विचार करेंगे। दरअसल, नीरज सिंह बबलू और सुशांत का परिवार संजय राउत के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने सुशांत के पिता के के सिंह को लेकर विवादित बयान दिया था। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी की थी और इसी वजह से सुशांत पिता से नाराज रहते थे।