नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस को फिल्म अभिनेता व कॉमेडियन सतीश कौशिक के शव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें  सामने आया है कि उनकी मृत्यु  हार्टअटैक हुई और फाइनल रिपोर्ट आने में अभी कुछ समय लग रहा है।पुलिस ने सतीश कौशिक का विसरा सुरक्षित रखवाया है। पुलिस ने खून के सैंपल लिए हैं और फोरेंसिक  को भेजा है।  ब्लड सैंपल से शराब आदि पीने का पता लगाया जाएगा।दक्षिण पश्चिम जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। पार्टी में 15 से 20 लोग शामिल थे। दिल्ली पुलिस ने पार्टी में शामिल सभी मेहमानों की लिस्ट तैयार कर ली है और उनको बुलाकर  पूछताछ की जा रही है। 

दोस्त ने बताई सच्चाई –

सतीश कौशिक के ख़ास दोस्त प्रतीक आन्नद के बताया है कि सतीश के अचानक हृदय में दर्द उठा उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहीं अस्पताल के गेट पर ही उनका निधन हो गया।