कोरोना वायरस महासंकट के बीच प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है. रोजाना प्रवासी मजदूरों को लेकर कोई संकट वाली खबर आ रही है. इस बीच अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
गुरुवार को ट्वीट कर मायावती ने लिखा, ‘जिस प्रकार से लॉकडाउन से पीड़ित व घर वापसी को लेकर मजबूर प्रवासी श्रमिकों की बदहाली व रास्ते में उनकी मौत आदि के कड़वे सच मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने हैं वह पुनःस्थापित करते हैं कि केन्द्र व राज्य सरकारों को इनकी बिल्कुल भी चिन्ता नहीं है, यह अति-दुःखद है’