सरायमीर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदाव टिकरिया गांव स्थित ससुराल आया युवक अचानक लापता हो गया। मां व पत्नी ने अपहरण की आशंका जतायी है और इस बाबत सरायमीर थाने पर तहरीर भी दी है।
मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुसमुलिया गांव निवासी सुनील सरोज पुत्र सीताराम सरोज परिवार के साथ दिल्ली में रहता था। लॉक डाउन के चलते काम ठप होने पर वह 20 दिनों पूर्व श्रमिक स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से आजमगढ़ स्टेशन पहुंचा। यहां से वह घर भर होम क्वारंटीन कर दिया गया। होम क्वारंटीन की समय सीमा पूरा होने के बाद वह दो जून को पत्नी व बच्चों के साथ अपनी ससुराल सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव टिकरिया गांव आया। यहां वह रात में रुका और तीन जून की सुबह आठ बजे वह नंदाव बाजार पैदल ही कुछ सामान खरीदने के लिए गया और फिर वापस नहीं लौटा। अपने स्तर से हर संभव स्थानों पर खोजने के बाद रविवार को सुनील की मां निर्मला देवी पत्नी सीताराम सरायमीर थाने पर बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दिया। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।