भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को प्लाज्मा दान किया। गौरतलब है कि संक्रमण से उबर चुके लोगों से सरकार अपील कर रही है कि वह अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे संक्रमितों के इलाज में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।
जून के पहले सप्ताह में भाजपा नेता और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद इलाज के लिए इन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद दोनों लोग स्वस्थ हो गए।
यह भी पढ़ें: ‘मैं कोई महाराज नहीं हूं, मैं शेर नहीं हूं, मैं ‘मामा’ नहीं हूं, मैं कमलनाथ हूं’
सिंधिया ने प्लाज्मा दान करते हुए अपनी तस्वीर को ट्वीटर पर साझा किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा दान कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिए। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।