आजमगढ़। डीएम एनपी सिंह ने लाक डाउन की अवधि में अनुमन्य गतिविधियों में बचाव के उपायों का पालन कराने के लिए समस्त एसडीएम, इंसीडेंट कमांडर, तहसीलदार और सीओ को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने बताया कि महामारी विनियमावली के किसी उपबंध का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर व्यक्ति या संस्था या संगठन, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 के अधीन दंडनीय कोई अपराध किया समझा जाएगा। सक्षम प्राधिकारी इसका उल्लंघन करने वाले को दंडित कर सकता है। महामारी के दौरान सेवारत किसी स्वास्थ्य देखभाल सेवाकर्मी के विरूद्ध किसी व्यक्ति द्वारा किए गए हिंसात्मक कार्य अथवा महामारी के दौरान किसी संपत्ति की किसी प्रकार की क्षति या नुकसान करने के कारण वह भारत सरकार द्वारा जारी महामारी आदेश-2020 के अधीन दंडनीय होगा। किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर से बाहर मास्क, गमछा, स्माल या दुपट्टा, स्कार्फ न पहनने पर या थूकने पर प्रथम व द्वितीय बार के लिए जुर्माना 100 रुपये, तृतीय बार और इसके बाद के लिए जुर्माना 500 रुपये से दंडित किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जो कोविड-19 से पीड़ित न हों, द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर उसे प्रथम बार के लिए न्यूनतम जुर्माना 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक हो सकता है। द्वितीय बार के लिए जुर्माना 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक हो सकता है।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share