वाशिंगटन : चीन समेत दुनिया के कई देशों में फिर जानलेवा वायरस कोरोना का खतरा फिर बढ़ता जा रहा है। इस महामारी से रोकथाम के लिए कई बड़े कदम उठाने की तैयारियां शुरू है जिसके अंतर्गत टीकाकरण की रफ्तार तेज़ की जा रही है। लेकिन इन सब के बीच यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन और फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने शुक्रवार को एक ऐसी सूचना दी है।
अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया है कि अमेरिकी दवा निर्माता फाइजर इंक और जर्मन पार्टनर बायोएनटेक के अपडेटेड बाइवेलेंट कोविड-19 शॉट से बुजुर्गों में ब्रेन स्ट्रॉक का खतरा सामने आने की आशंका है। हालांकि, फिर भी सीडीसी ने लोगों को वैक्सीन लेते रहने की सलाह भी दी है।
क्या है बाइवेलेंट वैक्सीन-दरअसल,बाइवेलेंट वैक्सीन वो कही जाती है जो मूल वायरस के स्ट्रेन के कंपोनेंट और ऑमिक्रॉन वैरिएंट के एक कंपोनेंट को मिलाकर तय्यर की जाती है। इससे संक्रमण के खिलाफ ज्यादा सुरक्षा मिलती है। इन दो कंपोनेंट को के इस्तेमाल के कारण ही इसे बाइवेलेंट वैक्सीन नाम दिया गया है। हालाँकि वैक्सीन कंपनियों ने ये भी कहा है कि यह निष्कर्ष निकालने के लिए कोई पर्याप्त सबूत नहीं है कि इस्कीमिक स्ट्रोक कोरोना वैक्सीन देने से जुड़ा है।