बीते दिन शुक्रवार को केरल में निपाह वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 6 केस सामने आए हैं।  मीडिया ख़बरों की मानें तो कोझिकोड जिले में एक 39 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित निकले हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने राज्य में बढ़ते संक्रमण के मामले को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है। लोगों को बचाव की सलाह दी जा रही है। 

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बीते शुक्रवार को कहा कि 39 वर्षीय व्यक्ति का सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसमें निपाह वायरस निकला है। राज्य में देखा जा रहा वायरस का स्ट्रेन बांग्लादेश का है, जिसे अध्ययनों में अधिक मृत्युदर वाला है।रिपोर्ट के मुताबिक करीब 706 लोग संक्रमितों के कॉन्टैक्ट लिस्ट वाले हैं, जिनमें से 77 लोगों में उच्च जोखिम है। जोखिम वाले 153 लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं।