भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस एच3एन2 से पहली मौत होने की खबर सामने आई है,जिससे हाहाकार मच गया है। कर्नाटक के हासन के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस से मौत हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार, मृत का नाम हीरा गौड़ा है। उसकी एक मार्च को मौत हुई थी। अब टेस्टिंग में पता चला है कि वह एच3एन2 वायरस से जूझ रहा था।  

अधिकारी ने इसपर कहा है कि हीरा गौड़ा डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था। उसे 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक मार्च को उसकी मौत हो गई। छह मार्च को उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी।  अभी तक एच3एन2 वायरस, जिसे हॉन्गकॉन्ग फ्लू भी कहा जा रहा है इसके करीब 90 केसों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एच1एन1 वायरस के भी आठ केस रिपोर्ट हुए हैं।