आजमगढ़। सावन में जहां शिवालयों पर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ती थी वहीं इस कोरोना की वजह से शिवालयों में कहीं भी कतार देखने को नहीं मिली। लोगों ने प्रशासन द्वारा जलाभिषेक के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए जलाभिषेक किया।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से पहले ही कांवऱ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वहीं मंदिरों में सोमवार को होने वाले जलाभिषेक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का निर्देश जारी कर दिया था। जिला प्रशासन पहले ही धारा 144 लागू की गई। मंदिरों में एक बार में पांच लोगों से अधिक लोगों के प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया था। नगर के भंवरनाथ मंदिर पर सुबह के समय काफी संख्या में लोगों की कतार लगी थी। लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही श्रद्घालुओं की कतार देखने को नहीं मिली। इक्का दुक्का लोग ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए मंदिर पर पहुंचे। मंदिर परिसर में पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी और श्रद्घालुओं के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। बहुत से लोगों ने घर में ही बाबा की पूजा अर्चना की बगल स्थित बाबा की मूर्ति पर जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। नगर के मातबरगंज स्थित भगवान भोले नाथ की मूर्ति पर भी जलाभिषेक करने वालों की संख्या कम देखने को मिली।