भारतीय बाजारों में इस सप्ताह सोने की मजबूत शुरुआत हुई। पिछले सत्र में सोने की कीमत में आए जोरदार उछाल के बाद आज फिर सोना महंगा हुआ। आज एमसीएक्स पर अगस्त के सोने की वायदा कीमत 0.6 फीसदी बढ़कर 52,410 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। इसके साथ ही आज चांदी की कीमतों में भी तेजी रही। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 2 फीसदी बढ़कर 67,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
पिछले सत्र में सोना वायदा 2.2 फीसदी बढ़ा और इसने पहली बार 52,000 का स्तर छुआ। वहीं चांदी में 7.5 फीसदी की तेजी आई थी। पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में चार फीसदी की वृद्धि हुई थी जबकि चांदी 15 फीसदी उछली थी।
इसलिए बढ़ रही कीमत
वैश्विक बाजारों में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोना महंगा हुआ। इस संदर्भ में आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज फंडामेंटल) जिगर त्रिवेदी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में अमेरिकी और चीन के बीच चल रहे तनाव की वजह से सोने की कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंची। साथ ही कमजोर अमेरिकी डॉलर और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों ने निवेशकों को सोने जैसे सेफ हैवेन विकल्प की ओर धकेल दिया।