देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तीन दिनों से रोजाना 6000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इनमें से अधिकतर मामलों में लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। लेकिन केरल के कासरगोड से एक बड़ा ही चकित करने वाला मामला सामने आया है जिसमें कटहल से सिर में चोट लगने के बाद जांच में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कासरगोड का एक व्यक्ति जो कि पेशे से ऑटो चालक है, पेड़ से कटहल तोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एक कहटल उसके सिर पर गिर गया। चोट लगी रीढ़ की हड्डी में और चोट इतनी गंभीर थी कि उसका हाथ-पैर तक सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद सर्जरी के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया।