राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने सचिन पायलट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे और उन्हें पायलट सहित तीन मंत्रियों की बर्खास्तगी के बारे में सूचित किया। पद से हटाए जाने पर पायलट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं। यहां पढ़ें सभी अपडेट्स

कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने ट्वीट कर कर कहा, ‘एक और दोस्त ने पार्टी छोड़ दी। सचिन और ज्योतिरादित्य दोनों सहयोगी और अच्छे दोस्त थे। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी पार्टी ने दो बड़े युवा नेताओं को खो दिया, उनमें काफी संभावनाएं थीं। मैं नहीं मानती की बड़ी महत्वकांक्षा होना गलत है। मुश्किल वक्त में दोनों ने कड़ी मेहनत की थी।