चीन ने एक बार फिर बातचीत के जरिए लद्दाख सीमा विवाद सुलझाने की बात कही है। हालांकि सीमा पर उसके सैनिकों का जमावड़ा पहले की ही तरह लगा हुआ है। चीन ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ सीमा पर समग्र स्थिति स्थिर और नियंत्रणीय है। इसके अलावा दोनों देशों के पास बातचीत और परामर्श के जरिए मुद्दों को हल करने के लिए बहुत सारे संचार माध्यम उपलब्ध हैं। यह टिप्पणी चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने की है।

यह टिप्पणी ऐसे समय पर की गई है जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर झड़प की खबरें सामने आई हैं। झाओ ने कहा कि चीन दोनों देशों के नेताओं के बीच सहमति को लागू करता रहा है। हम अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा के साथ-साथ सीमा पर स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।