बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में गत 10 अगस्त को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत हो गई थी। पुलिस मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं कर सकी है, हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे एक बुलेट बाइक भी बरामद की गई है। लेकिन, पुलिस अभी तक वारदात में क्या हुआ और क्या नहीं हुआ इसे स्पष्ट नहीं कर रही है। पुलिस मामले का जल्द ही पटाक्षेप करने का दंभ भर रही है।
गौरतलब है कि गत 10 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र के गांव डेरी स्केनर निवासी छात्रा सुदीक्षा भाटी अपने चचेरे भाई निगम भाटी के साथ बाइक से अपने ननिहाल जा रही थी। रास्ते में औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव चरोरा मुस्तफाबाद के मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में सुदीक्षा की मौत हो गई।
मामले में पुलिस प्रथम दृष्टया वारदात को सड़क दुर्घटना मान रही थी। लेकिन बाद में परिजनों द्वारा छेड़छाड़ के दौरान सड़क दुर्घटना होना बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। लेकिन शुक्रवार देर शाम तक पुलिस के हाथ कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा था।