सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों की देखभाल और शवों के सही तरीके से निपटान से संबंधित मामले पर सुनवाई की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली सरकार ने इन मुद्दों को लेकर क्या किया है? उसे इस संबंध में अदालत को बताना चाहिए। बता दें कि कोर्ट ने इस मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है।

शीर्ष अदालत की तीन जजों की पीठ ने दिल्ली सरकार से पूछा कि दिल्ली ने अब तक क्या किया? कृपया कर डॉक्टरों और नर्सों को बचाइए। ये लोग कोरोना वॉरियर्स हैं। आप लोगों की तरफ से सच्चाई छुपाई जा रही है। आप (दिल्ली सरकार) सच्चाई को बाहर नहीं आने देना चाहते हैं। हालांकि, कुछ वीडियो सामने आए हैं, जो लापरवाही की जानकारी देते हैं।