सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और उलझती जा रही हैं। बिहार पुलिस ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रिया चक्रवर्ती पर एक तरफ ईडी की कार्रवाई जारी है, तो वहीं दूसरी ओर अब बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर रिया की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

सीबीआई ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। जिसका प्रतिनिधित्व गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर कर रहे हैं। वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती को समन भेजाकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिसमें रिया चक्रवर्ती की संपत्ति और सुशांत सिंह राजपूत के साथ लेन-देन को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं। हालांकि अभिनेत्री ने ईडी के सामने पेश होने से मना कर दिया था। लेकिन उनकी अर्जी को खारिज कर दिया गया और फिलहाल रिया के साथ ईडी की पूछताछ जारी है।