पटना। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद लोग बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर अपने करियर में लगातार ऊंचाइयां देख रहा इंसान कैसे ऐसा कदम उठा सकता है। वहीँ सुशांत के इस कदम के बाद उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है। इसी से आहत होकर बिहार में एक युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली।
पहली घटना पटना से जुड़ी हुई है, जहां कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित रोड नंबर 12 में 17 साल की युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवती के परिजनों ने बताया कि सुशांत की आत्महत्या के बाद बेटी सदमें में चली गई थी। वह टीवी पर लगातार सुशांत से जुडी हुई ख़बरें ही देख रही थी। इसी के बाद उसने ये कदम उठा लिया।