बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है लेकिन उनकी मौत को लेकर सियासत और बयानबाजी का दौर जारी है। इसी बीच उनके रिश्तेदार और भाजपा विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि गवाहों को धमकाया जा रहा है और मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा तक नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से चीजें सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि गवाहों की हत्या की जा सकती है। हम मांग करते हैं कि गवाहों को पुलिस सुरक्षा दी जाए।’