सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ चल रही है। बीते दिन निर्देशक संजय लीला भंसाली अपना बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे। इस दौरान भंसाली ने कई बातों का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि वो सुशांत के बहुत करीबी नहीं थे इसलिए उनके डिप्रेशन के बारे में नहीं पता था। ताजा जानकारी के मुताबिक, संजय लीला भंसाली के बाद पुलिस इस मामले में दो और बड़े लोगों के बयान दर्ज कर सकती है।
अगली स्लाइड देखें

शेखर कपूर के अलावा एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के मालिक को भी पूछताछ के लिए जल्द ही बुलाया जा सकता है। पुलिस इस मामले में अब तक करीब 30 लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। इनमें सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, सुशांत के मैनेजर, अभिनेत्री संजना सांघी, यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर सहित अन्य शामिल हैं।